अधिकतम दो अधिभार जो 15 अक से अधिक न हो, देय होगा। निम्नलिखित अभ्यर्थी अधिभार हेतु अर्ह होगें।
- महाविद्यालय कर्मचारी के पुत्र@पुत्री पति @ पत्नी को 15 अंक का अधिभार देय होगा।
- महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं (CS) को 5 अंक का अधिभार देय है। यहाँ महाविद्यालय के छात्र/ छात्रा से है जिन्होने अपनी योग्यता परीक्षा तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर से उत्तीर्ण किया है।
- ए0सी0सी0 (NCC) के बी प्रमाण पत्र पाने वाले अभ्यार्थियो को 3 अंक का अधिभार देय है।
- ए0सी0सी0 (NCC) के बी प्रमाण पत्र पाने वाले अभ्यार्थियो को 5 अंक का अधिभार देय है।
- खेल-कूद प्रतियोगिता SP मे भाग लेने अभ्यार्थियो को वि.वि. स्तर के प्रमाण पत्र पर 4 अंक का अधिभार देय है।
- खेल-कूद प्रतियोगिता SP मे भाग लेने अभ्यार्थियो को राज्य स्तर के प्रमाण पत्र पर 5 अंक, अधिभार देय है।
- खेल-कूद प्रतियोगिता SP मे भाग लेने अभ्यार्थियो को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र पर 7 अंक का अधिभार देय है।
- राष्ट्रीय सेवा योजन (NSS) मे 2 वर्ष के पंजीकरण एवं विशेष शिविर मे सहभागिता का प्रमाण पत्र पाने वाले अभ्यार्थियो को 5 अंक का अधिभार दिया जायेगा।
- रोवर्स-रेंजर्स (RR) प्रमाण पत्र धारक अभ्यार्थियों को प्रवीण और निपुण के लिए 3 अंक का अधिभार देय होगा।
- रोवर्स-रेंजर्स (RR) प्रमाण पत्र धारक अभ्यार्थियों को राज्य स्तरीय रैली में प्रतिभाग करने एवं राज्यपाल अथवा राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने पर 5 अंक का अधिभार देय होगा।
नोट- अधिभार प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न तथा प्रपत्र पर उल्लेख करना आवश्यक है। परीक्षा उपरान्त इस पर विचार नहीं किया जायेगा।